
सेवापुरी कालिकाधाम में जनसभा स्थल का निरीक्षण, अफसरों को देंगे जरूरी दिशा-निर्देश
वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार अपरान्ह यहां आएंगे। मुख्यमंत्री यहां सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से सेवापुरी के कालिकाधाम स्थित जनसभा स्थल जाएंगे, जहां पीएम की विशाल जनसभा प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री सभा स्थल पर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करेंगे और बारिश व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास किए जाने वाले विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे और उन्हें अंतिम रूप देंगे। शाम को मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमे में सुबह से ही हलचल तेज हो गई है। अफसरों की टीमें तैयारी में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान उन परियोजनाओं की सूची को भी अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी जनता को समर्पित करेंगे या जिनका शिलान्यास करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 51वें दौरे पर दो अगस्त को वाराणसी आएंगे। इस दौरान वे सेवापुरी के बनौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वे वाराणसी और पूर्वांचल को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बारिश की संभावना को देखते हुए जनसभा स्थल पर वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके साथ ही हेलीपैड, सेफ हाउस और अन्य सुरक्षा इंतजामों को भी तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से करीब 80 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों को जुटाने की तैयारी है। प्रत्येक विधानसभा से 10-10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य काशी क्षेत्र संगठन ने रखा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
