Uttar Pradesh

बिरसा मुंडा की विरासत पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

— 100 से अधिक शोध पत्र होंगे प्रस्तुत, ख्यातिप्राप्त विद्वान करेंगे विचार साझा

वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महान जननायक बिरसा मुंडा की अद्वितीय विरासत और उनके आदिवासी सशक्तिकरण आंदोलन को केंद्र में रखकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वसंत महिला महाविद्यालय, वाराणसी में किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 18 जुलाई को करेंगे।

यह संगोष्ठी भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) एवं वसंत महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसका उद्देश्य बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक भूमिका, समकालीन प्रासंगिकता और उनके विचारों की बहुआयामी व्याख्या करना है। सेमिनार की संयोजक प्रो. अंजना सिंह ने जानकारी दी कि संगोष्ठी का केंद्रबिंदु बिरसा मुंडा की बहुआयामी विरासत है—एक ऐसे दूरदर्शी नेता, जिन्होंने आदिवासी अधिकारों, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण के लिए संघर्ष किया। यह संगोष्ठी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक, समाजशास्त्रीय, मानवशास्त्रीय और राजनीतिक दृष्टिकोण से आदिवासी मुद्दों की जांच करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें विरासत, पहचान और प्रतिरोध पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

—मुख्य वक्ता होंगे पद्मश्री अशोक भगत

संगोष्ठी में ख्यातिप्राप्त समाजसेवी पद्मश्री अशोक भगत मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका सिंह करेंगी।

—100 से अधिक शोध पत्र होंगे प्रस्तुत

डॉ. संवेदना सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस संगोष्ठी के दौरान कुल सात तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देशभर से आए शिक्षाविद, शोधकर्ता, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में 100 से अधिक शोध पत्रों के माध्यम से बिरसा मुंडा के आंदोलन की बहुआयामी प्रभावों पर गंभीर विमर्श किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top