
गांधीनगर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल महुड़ी जिनालय में भगवान घंटाकर्ण की आरती और पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य में चल रहे विकास सप्ताह के जश्न के अंतर्गत गांधीनगर जिले में विकास रथ के प्रस्तान के लिए महुड़ी में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने महुड़ी तीर्थ क्षेत्र में भगवान घंटाकर्ण के दर्शन किए। उन्होंने भगवान घंटाकर्ण की आरती और पूजा-अर्चना कर राज्य के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
