Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा कर चढ़ाई घंटी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते।

उधमसिंह नगर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में घंटी चढ़ाई।

पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देवभूमि है। यहां के हर मंदिर और हर धाम में लोक आस्था बसती है। इन पवित्र स्थलों के संरक्षण और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता अटूट है। मुख्यमंत्री धामी के मंदिर पहुंचने पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दायित्वधारी फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top