Gujarat

मुख्यमंत्री ने वडनगर के पौराणिक हाटकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

वडनगर स्थित पौराणिक हाटकेश्वर महादेव
वडनगर स्थित पौराणिक हाटकेश्वर महादेव

गांधीनगर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर उत्तर गुजरात के वडनगर स्थित पौराणिक हाटकेश्वर महादेव के दर्शन पूजन किए। उन्होंने हाटकेश्वर दादा से राष्ट्र और राज्य के सतत विकास, प्रगति और सभी नागरिकों के स्वास्थ्य सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की।

राज्य सरकार ने हाल ही में हाटकेश्वर मंदिर का स्वदेश दर्शन योजना और हेरिटेज सर्किट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। मंदिर परिसर में यात्री सुविधा विकास के प्रथम चरण के 18 करोड़ रुपये के कार्य तथा दूसरे चरण के 4.22 करोड़ रुपए के अनुदान से गर्भगृह, सभामंडप, शिखर तथा यज्ञशाला एवं स्वागत केन्द्र के कार्य पूर्ण हुए हैं। गुजरात पर्यटन निगम ने हाल ही में 5.53 करोड़ रुपये की लागत से हाटकेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को प्रस्तुत करने वाला लाइट एंड साउंड शो भी किया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, मेहसाणा जिला पंचायत अध्यक्ष तृषाबेन पटेल, पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के सचिव राजेन्द्र कुमार, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सदस्य सचिव रमेश मेरजा, अग्रणी गिरीशभाई राजगोर, विधायक के. के. पटेल, जिला कलेक्टर एस. के. प्रजापति, पदाधिकारी, हाटकेश्वर महादेव संस्थान-वडनगर के ट्रस्ट के पदाधिदाकारी आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top