RAJASTHAN

मुख्यमंत्री ने दी ‘राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस’ की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि यह दिवस तिरंगे के मान-सम्मान और गौरव को समर्पित है।

मुख्यमंत्री ने लिखा राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी पूर्ण निष्ठा, त्याग और समर्पण भाव के साथ राष्ट्रध्वज ‘तिरंगे’ के मान-सम्मान और गौरव की रक्षा का संकल्प लें तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top