
गांधीनगर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल असमय बारिश से प्रभावित गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिलों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए इन जिलों के गांवों का आज दौरा करेंगे।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री किसानों पर आई इस प्राकृतिक आपदा में उनके साथ संवेदनशीलता के साथ खड़े रहने की भावना से गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार तालुका के कडवासन और जूनागढ़ जिले के मालिया तालुका के पाणीद्रा गांव के प्रभावित किसानों से सीधी बातचीत कर स्थल पर स्थिति की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ गिर सोमनाथ के कडवासन गांव की यात्रा में मंत्रीगण अर्जुनभाई मोढवाडिया और डॉ. प्रद्युमनभाई वाजा, तथा जूनागढ़ के पाणीद्रा गांव की यात्रा में राज्य मंत्री कौशिक वेकरिया भी शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad