HimachalPradesh

मुख्यमंत्री 6 सितंबर को हमीरपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

हमीरपुर, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को हमीरपुर जिले का दौरा करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे जंगलबैरी के हैलीपैड पर उतरेंगे और खैरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेंगे। वह राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ही गांव चबूतरा पहुंचेंगे और वहां जमीन धंसने से बेघर हुए लोगों से मिलकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर करीब एक बजे वह एनआईटी हैलीपैड से नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमतर के लिए रवाना होंगे। वह नादौन के वार्ड नंबर-4 के आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे। इसके बाद कुछ देर के लिए नादौन के विश्राम गृह में रुकने के पश्चात मुख्यमंत्री गांव बड़ा के लिए रवाना होंगे। वह बड़ा में भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और उसके बाद शाम को अमतर मैदान से ही शिमला के लिए रवाना होंगे।

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसलिए, सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान स्वयं उपस्थित रहें, ताकि मुख्यमंत्री को ताजा स्थिति से अवगत करवाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top