Uttar Pradesh

आगामी त्यौहारों के आयोजन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री

लखनऊ,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सायं 07 बजे 05 कालिदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी व पुलिस विभाग के ​अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों के आयोजन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस आयुक्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पेट परीक्षा,आईजीआरएस,प्रदेश में बाढ़ की स्थिति तथा उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में समीक्षा करेंंगे। मुख्यमंत्री के निजी सचिव जय ​शंकर सिंह के पत्र के अनुसार अधिकारियों को समय से 15 मिनट पूर्व जुड़ने के लिए कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top