
गुवाहाटी, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बुधवार काे एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर इस कृत्य की सराहना कर रहे हैं या हिंसा को बढ़ावा देने वाले संदेश फैला रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक माध्यमों पर बम विस्फोट का स्वागत करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। असम में भी कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे समाज का माहौल बिगड़े।
उन्होंने कहा कि कुछ तत्व राज्य का वातावरण खराब करने की साजिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जब बम से नहीं कर सके तो गोली से, गोली से नहीं कर सके तो जमीन दखल से, जमीन दखल से भी नहीं कर सके तो जुबीन क्षेत्र में जाकर चावल-दाल चाहिए की बात कर हमारे समाज को टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हमारी जाति को विभाजित करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन हम इसे किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और ऐसे सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि, सामाजिक माध्यम के जरिए दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में अब तक राज्य में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अनेक जिलों में कई दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है जो इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ शख्ती से पेश आया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश