हल्द्वानी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अपने एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। कल मुख्यमंत्री इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ करेंगे।
वे कल दोपहर 1:00 बजे वह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचेंगे, उसके बाद वह सर्किट हाउस काठगोदाम में आपदा के दौरान हुए नुकसान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे,एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता में 18 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
