
जोधपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जोधपुर आएंगे। वे पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उनके साथ रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा दोपहर 12.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से हेलीपैड पचपदरा जिला बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे पचपदरा रिफाइनरी पहुंचकर दोपहर रिफाइनरी का निरीक्षण करेंगे एवं समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 बजे पचपदरा हेलीपैड से जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3.40 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रविवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हरदीप सिंह पुरी 24 अगस्त को सुबह 10.25 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 11 बजे सडक़ मार्ग द्वारा पचपदरा बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दे कि राजस्थान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड का काम पूरा होने में देरी की लेकर अब राज्य व केन्द्र सरकार सक्रिय हो गई है। रिफाइनरी जल्द चालू कराने को लेकर काम तेज करने के निर्देश देने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को रिफाइनरी प्रोजेक्ट का दौरा कर रहे है।
बाडमेर के पचपदरा बालोतरा में 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) क्षमता की लग रही रिफाइनरी में अलग-अलग बन रही यूनिट को छोड़ लगभग सभी का काम 90 फीसदी से ज्यादा पूरा ही गया है लेकिन एसआर यूनिट का काम मात्र 68 फीसद पूरा होने रिफाइनरी चालू होने की अवधि बढ़ती चली जा रही है। रिफाइनरी प्रोजेक्ट में अब तक करीब तीन साल की देरी हो चुकी है। 4567.32 एकड़ जमीन पर बन रही 37 हजार करोड़ लागत वाली रिफाइनरी की अब मौजूदा लागत करीब 72 हजार करोड़ आधिकारिक रुप से आंकी जा चुकी है। लेकिन काम में देरी से यह लगभग एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
