Uttrakhand

राज्य के चार जिलों में बारिश का अलर्ट, आज बागेश्वर जाएंगे मुख्यमंत्री

देहरादून, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार काे देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है। राज्य के शेष पर्वर्तीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार काे बागेश्वर का दौरा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पौसारी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेगें।

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खोज एवं बचाव कार्य तेज हुए हैं।

———————-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top