देहरादून, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में अपना कैंप स्थापित किया है और वे आज रात यहीं रुकेंगे। इस दौरान
मुख्यमंत्री राहत व बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा पीड़ितों की पीड़ा वे स्वयं महसूस कर रहे हैं। हर पीड़ित व्यक्ति की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू एवं बचाव दल पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं और बचाव व राहत कार्य की निगरानी के लिए खुद मौके पर रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
