
रायपुर , 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज साेमवार काे दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जानकारी दी कि एक दिवसीय दिल्ली प्रवास है, जहां राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा। मुख्यमंत्री साय जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने राष्ट्रपति काे आमंत्रण देंगे। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी सीएम भेंट करेंगे और राज्योत्सव के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति को भी आमंत्रित करेंगे, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम सरगुजा में होगा।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
