
कोरबा, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को अपने कोरबा प्रवास के दौरान विख्यात संत और रामकथा प्रवचनकार जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री भवानी मंदिर परिसर स्थित कौशल्या धाम पहुँचे, जहाँ इन दिनों रामकथा का आयोजन चल रहा है और स्वयं जगद्गुरु रामभद्राचार्य प्रवचन दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री का आगमन होते ही श्रद्धालुओं और आयोजकों में उत्साह का माहौल दिखा। विष्णु देव साय ने कथा स्थल पर पहुँचकर जगद्गुरु से आत्मीय मुलाकात की और प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि तथा जनकल्याण के लिए उनका आशीर्वाद माँगा। मुख्यमंत्री कुछ समय तक कथा में उपस्थित रहे और स्वयं भी रामकथा का श्रवण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन समाज को एकता, शांति और संस्कारों की दिशा में प्रेरित करते हैं।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान करते हुए राज्य के विकास और जनता की भलाई की कामना की। उन्होंने रामकथा के माध्यम से धर्म, सत्य और कर्तव्य के पालन का संदेश देते हुए कहा कि जब शासन व्यवस्था धर्मनिष्ठा और जनसेवा की भावना से जुड़ी होती है, तभी प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव होता है।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कौशल्या धाम परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे और मुख्यमंत्री के साथ ही जगद्गुरु के दर्शन का लाभ लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह भेंट न केवल धार्मिक श्रद्धा का परिचायक रही, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करती है। कोरबा प्रवास का यह क्षण श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गया, जहाँ आस्था, राजनीति और समाज सेवा का सुंदर संगम दिखाई दिया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
