Assam

मुख्यमंत्री ने लिया भूपेन हजारिका जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा

डॉ भूपेन  हजारिका जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

– प्रधानमंत्री करेंगे 13 सितम्बर को मुख्य कार्यक्रम में शिरकत, सौ रुपये का रजत स्मारक सिक्का होगा जारी

गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज लोक सेवा भवन में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के जन्मशताब्दी वर्षभर चलने वाले समारोह की तैयारियों की दूसरी कोर कमेटी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 8 सितम्बर से शुरू होने वाले आयोजनों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को ब्रह्मपुत्र के कवि (चारण) को सम्मानित करने हेतु आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से डॉ. हजारिका की स्मृति में सौ रुपये मूल्य का रजत स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रकाशनों और जन-जागरण अभियानों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाया जाए ताकि डॉ. हजारिका के जीवन, कृतित्व और उनके शांति, सद्भाव और एकता के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।

समारोह असम के अलावा अरुणाचल प्रदेश, कोलकाता, नई दिल्ली और मुंबई में भी आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जन्मशताब्दी वर्ष के तहत डॉ. भूपेन हजारिका की स्मृति में एक संग्रहालय की आधारशिला भी रखी जाएगी।

बैठक में अरुणाचल के उपमुख्यमंत्री चोउना मीन सहित कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, सांस्कृतिक प्रतिनिधि एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. हजारिका के सुपुत्र तेज हजारिका भी वर्चुअली बैठक से जुड़े और 13 सितम्बर के मुख्य समारोह में बतौर राज्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top