Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्धनगर में सड़क हादसे का लिया संज्ञान,अधिकारियों को हरसम्भव सहायता के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ

–सड़क हादसे में तीन कावंड़ियों की हुई थी मौत

गौतमबुद्धनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है तथा अधिकारियों को मौके पर जाकर हरसम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में तीन कावड़ियों की मौत हो गयी है।

एसीपी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक दिल्ली के तीन युवक दो दिन पहले हरिद्वार से कांवड़ लाने की बात कहकर निकले थे। गंगाजल लेकर लौटते समय मंगलवार को इनकी बाइक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई ) पर सेक्टर-62 एरिया में पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक जीवन मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दोनों की वहां मौत हो गई। उनकी पहचान जीवन (24), सुमित (25) और राजकुमार (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गौतमबुद्धनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top