Assam

चाय बागान क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए 750 करोड़ रुपये का निवेश : मुख्यमंत्री

Image shared by Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma.

गुवाहाटी, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जाति और समुदाय का समान विकास ही उनकी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने 500 जगन्नाथ सामुदायिक भवन-सह-कौशल केंद्र स्थापित करने के लिए ₹750 करोड़ की एक दूरदर्शी पहल की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। चाय बागान क्षेत्रों के युवाओं के कौशल विकास के लिए ‘जगन्नाथ सामूहिक भवन’ और कौशल केंद्रों के निर्माण हेतु 750 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। पीढ़ियों से, इन मेहनती समुदायों की आवाजें अक्सर अनसुनी रह गईं। आज वह सन्नाटा प्रगति, गौरव और उद्देश्य के स्वर में बदल रहा है। ये केंद्र सांस्कृतिक संरक्षण, सामुदायिक मेलजोल और कौशल विकास के लिए जीवंत स्थान के रूप में काम करेंगे, जो असम की चाय विरासत का सम्मान करते हुए युवा प्रतिभाओं को पोषित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस योजना से चाय बागान क्षेत्र के युवक-युवतियां व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे और ‘नए असम’ के निर्माण में सहभागी होंगे। इस साहसिक कदम के साथ ही असम समानता और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि दशकों से राज्य की पहचान को पोषित करने वाले लोग अब आत्मविश्वास से एक उज्जवल, आत्मनिर्भर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश