HimachalPradesh

हिमाचल में बंद नहीं होगी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, 4253 लाभार्थियों को मिली 100 फीसदी सब्सिडी

शिमला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बंद नहीं होगी। सरकार पहले इस योजना के तहत पुराने मामलों का निपटारा करेगी, उसके बाद नए आवेदनों में अनुदान देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक विनोद कुमार, दीप राज, विवेक कुमार के संयुक्त सवाल के जवाब में ये जानकारी दी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्टार्टअप योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 3373 मामलों में 59473.29 लाख रुपए, 123 मामलों में 219.93 और 4982 लाभार्थियों को 18034.39 लाख रुपए ऋण/वित्तीय सहायता/मार्जिन मनी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कुल 4253 लाभार्थियों को 100 फीसदी सब्सिडी मिल चुकी है। 4023 लाभार्थियों को 60 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है, जबकि 1494 लाभार्थियों को सब्सिडी अभी नहीं मिली है। वर्ष 2025 में इस योजना के तहत 35 प्रार्थना पत्र विभाग को प्राप्त हुए हैं जिनमें से कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकृत नहीं किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top