
शिमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर से राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब की ओर से दी गई है। इन वाहनों में कुल 161 राहत किट भेजी गई हैं, जिनमें सूखा राशन, बर्तन, कंबल, तिरपाल और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं। यह सामग्री संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेटों के माध्यम से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मानवीय पहल के लिए अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान राज्य को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कई लोगों की जानें गईं, जबकि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भी व्यापक हानि हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों में भी हरसंभव राहत और सहायता प्रदान कर रही है तथा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 में भी राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा राशि 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
