
शिमला, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शिमला सहित कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश के अनेक स्थानों से भूस्खलन और अन्य प्रकार की क्षति की चिंताजनक सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा, मैं सभी ज़िलों के प्रशासनिक अधिकारियों के सतत संपर्क में हूँ और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बारिश के खतरे को देखते हुए आज प्रदेश के चार ज़िलों में एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे नदी-नालों, भूस्खलन संभावित स्थानों और अन्य जोख़िम भरे इलाक़ों की ओर न जाएँ।
उन्होंने सभी नागरिकों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी सावधानी और ज़िम्मेदारी से पालन करने की भी अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
