
गुवाहाटी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने आप सर्टिफिकेट दे दिया है कि वोटर लिस्ट का स्पेशल रिवीजन होना चाहिए। यूनिक नाम होना चाहिए। नाम के साथ आधार नंबर होना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को लेकर की गयी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन पर करारा तंज कसा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने नॉर्थ इंडियन का नाम निकाल कर दिखाया है। लेकिन, हमारे असम में अगर थोड़ी कोशिश करें तो पाएंगे कि हमारे असम का बांग्लादेशी और जो एक समय बांग्लादेश से आया था हमारा मियां मुसलमान भाई, उन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम गुवाहाटी, बरपेटा, केरल और दिल्ली में भी होता है, एक तरह से पूरी दुनिया में होता है।
ऐसे में कई स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम शामिल होना यह एक बीमारी है, इसको ठीक करने के लिए ही बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) दिया गया था और राहुल गांधी ने इनडायरेक्ट इलेक्शन कमीशन को सपोर्ट किया कि यह देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-दो वोटर लिस्ट में नाम नहीं होना चाहिए। अभी तो हमारे गांव में मृतक लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट में दर्ज है। सही मामले में यह एक बीमारी है। इस बीमारी को इलेक्शन कमीशन ने पहचान लिया है। इसीलिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की शुरुआत की गयी। इस बीच राहुल गांधी बहुत दिनों के बाद इलेक्शन कमीशन को इनडायरेक्ट सपोर्ट किया है। मैं उनके इस कदम का स्वागत करता हूं।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
