
– यू बसाें से छात्रों को आवागमन में हाेगी सुविधा, मेट्रो में राहत देने को लेकर सरकार गंभीर : सीएम रेखा गुप्ता
– कार्यक्रम में परिवहन मंत्री पंकज सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और विधायक सूर्य प्रकाश खत्री रहे मौजूद
नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । छात्रों के लिए लंबे समय से यू बसों को शुरू करने की मांग को आज पूरा किया गया। हमारी सरकार ने 100 नई बसें शुरू कर रही हैं, जिनमें डीटीसी रेडियो से लैस उन्नत यू स्पेशल बसें भी शामिल हैं। इन यू स्पेशल बसों के शुरू होने से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को आवागमन सुविधा होगी। यह बसें दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों से होकर गुजरेगी। पिछली सरकार यू-टर्न वाली सरकार थी और हमारी सरकार आगे बढ़ने वाली है। यह बातें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कही। इस दाैरान सीएम और परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को यू स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और विधायक सूर्य प्रकाश खत्री भी मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो में दिल्ली के छात्रों को राहत (मेट्रो पास) देने को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की स्वच्छ और सुव्यवस्थित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। दिल्ली सरकार कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए बहुत तेज से काम कर रही है। युवाओं से दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवाओं को नौकरी देने वाला बनना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1998 में जब उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ी थी, तब यह यू-स्पेशल मेरे कॉलेज दिनों की सबसे मीठी यादें अपने साथ ले गई थी। आज, आपके बीच वापस लौटी हूं तो आपके लिए एसी, एफएम रेडियो, पैनिक बटन और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यू स्पेशल भी साथ ले आई हूं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ 6 महीने में सरकार ने आपके एक-एक वोट की ताकत को आपके लिए सुविधा और बदलाव में बदल दिया है। यह केवल एक बस नहीं, बल्कि दोस्ती, गपशप और हंसी-ठिठोली का चलता-फिरता संसार है। जहां हम कभी सीढ़ियों पर बैठकर अंताक्षरी खेला करते थे, आप आज एफएम सुनेंगे पर भावनाएं वही रहेंगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी यू स्पेशल बस में सवार होकर अपने कॉलेज दौलतराम गई। यहां मुख्यमंत्री ने कॉलेज के छात्रों और फैकल्टी संग सेल्फी लेते हुए कहा कि मानो समय की पुरानी किताब का वो पन्ना अचानक खुल गया हो।
उन्होंने कहा कि दौलतराम कॉलेज से उड़ान भरना सीखा, यहीं से संघर्ष की राह पकड़ी और यहीं से मिला वो आत्मविश्वास जिसने मुझे डूसू अध्यक्ष बनने और जनसेवा की राह चुनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दौलत राम मेरे लिए दीवारों और क्लासरूम से कहीं आगे है। यह वह अहसास है जिसने मेरी सोच को आकार दिया, मेरे सपनों को दिशा दी और मेरे जीवन को एक लक्ष्य दिया।
———————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
