– भाजपा बीटीसी चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा
चिरांग (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीटीसी के परिषदीय चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने बीटीआर के चिरांग जिले में व्यापक सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा की चिरांग जिला समिति के तत्वावधान में सोमवार को काजलगांव और निछिमा मंडल में आयोजित विजय संकल्प सभाओं में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस बार बीटीसी के 26 जनजातियों के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने और गरीब लोगों के अधिकारों के लिए भाजपा चुनाव में उतर रही है।
उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से इस बार भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बीटीसी परिषद का गठन करेगी। भाजपा की परिषद बनने पर बीटीसी में व्यापक परिवर्तन होगा। ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास की गंगा बहेगी।
मुख्यमंत्री ने बीटीसी के भीसीडीसी में व्यापक भ्रष्टाचार होने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए भाजपा की परिषद का गठन जरूरी है। चिरांग में मुख्यमंत्री ने कहा, “बीटीआर में भीसीडीसी बराली मछली की तरह बैठी है। अरुणोदय योजना के जरिए भीसीडीसी दलाली कर रही है। जैसे बराली मछली छोटी-छोटी मछलियों को खा जाती है, वैसे ही भीसीडीसी बीटीआर की जनता को खा रही है। इस बार भीसीडीसी की दुकान बंद करनी होगी। बीटीआर में भीसीडीसी का राज नहीं चलेगा, बीटीआर में जनता का राज चलेगा। बीटीआर चुनाव में भाजपा सरकार बनाएगी। इस चुनाव में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।”
चिरांग जिला भाजपा अध्यक्ष रतन चंद्र राय के उद्देश्य व्याख्या के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में मंत्री कौशिक राय, पार्टी के प्रदेश महासचिव पल्लवलोचन दास, बिजनी के विधायक अजय कुमार राय समेत कई प्रभारी और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने जिले के 13 नंबर चिरांग और 14 नंबर चिरांग द्वार परिषदीय क्षेत्र के काशीकात्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक अन्य विजय संकल्प सभा में भी भाग लिया। ————–
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
