कोकराझाड़ (असम), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल द्वारा ‘बोडोलैंड स्पीक्स: फ्रॉम विज़न टू एक्शन’ नामक एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और आवाज़ों को एक मंच पर लाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा 6 जुलाई को श्रीमंत शंकरदेव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम, गुवाहाटी में बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीटीआर की यात्रा को संघर्ष से सहयोग और अलगाव से समावेशन की दिशा में प्रस्तुत करना है – जिसमें संस्कृति, भाषा, शासन और जमीनी स्तर की भागीदारी प्रमुख पहलू होंगे।
इस अवसर पर जिन प्रमुख पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा, उनमें शामिल हैं – ट्रांसफॉर्मिंग बोडोलैंड- ए जर्नी ऑफ़ चेंज इन बीटीआर, लुकिंग विदीन माई रिफ्लेक्शंस (लेखक बीटीआर सीईएम प्रमोद बोरो), तथा बोडोलैंड हैप्पीनेस मिशन की वार्षिक रिपोर्ट (2024–25)। इसके साथ ही बीटीआर कम्युनिकेशन ब्रिज नामक 600 पृष्ठों की ऐतिहासिक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें 1001 आवश्यक शब्द और 1001 दैनिक प्रयोग में आने वाले वाक्य 18 क्षेत्रीय भाषाओं में अनूदित रूप में दिए गए हैं। इसमें बोड़ो, असमिया, राभा, कुड़ुख, सादरी, नेपाली, देशी समेत बीटीआर की 26 भाषायी समुदायों की विविधता को समाहित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान की महत्वपूर्ण पहलों की शुरुआत भी होगी। साथ ही बोडोलैंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- लोक कलर्स 2025 का सम्मान प्रदान किया जाएगा, और साहित्यिक संस्थाओं एवं सामुदायिक नेताओं के साथ संवाद इस दिन को ज्ञान, विरासत और सामूहिक भविष्य-निर्माण के उत्सव के रूप में चिह्नित करेगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
