
– विदेशी भाषा कौशल से सशक्त होंगे असम के युवा
गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज गुवाहाटी में मुख्यमंत्री की विदेशी भाषा पहल फॉर ग्लोबल ह्यूमन टैलेंट (सीएम-फ्लाइट) योजना की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण देकर उन्हें वैश्विक रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल असम के युवाओं को विदेशी भाषाओं में दक्ष बनाएगी, जिससे वे विश्वभर में रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
कार्यक्रम के पहले चरण में 180 युवाओं को जापानी भाषा के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रशिक्षण, रोजगार सहयोग और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल से भारत-जापान सहयोग और गहरा होगा तथा असम और जापान के बीच मानवीय संबंधों में मजबूती आएगी।
यह प्रशिक्षण गुवाहाटी स्थित नॉर्थ ईस्ट स्किल सेंटर में आसियान वन और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को जापान के प्रतिष्ठित कार्यक्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार करना और उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
