
गुवाहाटी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि दिव्य शक्ति सभी बुराइयों का नाश करती है। इस बार असम में दशहरा-शारदीय उत्सव के दौरान प्रवेश करने वाले 26 अवैध घुसपैठियों को पकड़कर, मां दुर्गा के आशीर्वाद से उनके मूल स्थान बांग्लादेश लौटाया गया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि असम में कोई भी घुसपैठी हमारी भूमि पर अव्यवस्था नहीं पैदा कर पाएगा। उन्होंने कहा, वे बांग्लादेश में पूजा के त्योहारों को बाधित करते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं होने देंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
