

गुवाहाटी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दिवंगत गायक जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके करुणामय स्वभाव और सभी वर्गों से गहरे जुड़ाव को याद किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार में मुखाग्नि देने वालों में एक युवक अरुण गर्ग भी शामिल था। अरुण का जन्म एक आदिवासी चाय बगान परिवार में अरुण ससोनी के रूप में हुआ था। जुबीन ने उसे गुवाहाटी लाकर अपने परिवार का हिस्सा बनाया और अपने उपनाम गर्ग से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जुबिन एक सच्चे कलाकार थे, जो धरती और लोगों की बात करते थे। अरुण को अपने परिवार में अपनाना और अपना उपनाम देना उनके हृदय की निर्मलता को दर्शाता है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम संस्कार में अरुण द्वारा मुखाग्नि देना जुबिन की प्रेम और मानवता की विरासत की मार्मिकता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “इन्हीं कार्यों के लिए जुबिन सदा आदरणीय बने रहेंगे।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
