
गुवाहाटी, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार असम के प्रख्यात विद्वान, भाषाविद, शोधकर्ता और समीक्षक डॉ. बाणीकांत काकति की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के बौद्धिक आकाश के एक चमकते नक्षत्र के रूप में डॉ. काकति ने अपनी अमूल्य विद्वत्ता से राज्य के राष्ट्रीय जीवन को समृद्ध किया। असमिया भाषा के भाषातात्त्विक अध्ययन में उनके योगदान को असाधारण बताते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. काकति का कार्य आज भी मार्गदर्शक बना हुआ है।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि डॉ. काकति की विशाल साहित्यिक और शोधपरक धरोहर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और असम की सांस्कृतिक विरासत को और अधिक सशक्त बनाएगी।
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश