Assam

जुबीन गर्ग मौत मामले में सीआईडी के समक्ष रूपकमल कलिता के पेश होने की संभावना : मुख्यमंत्री सरमा

असम सीआईडी मुख्यालय

-ज़ुबीन की मौत के मामले में सिंगापुर से सात अन्य लोगों ने अभी तक जवाब नहीं दिया

गुवाहाटी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के गायक-अभिनेता ज़ुबीन गर्ग के सिंगापुर में अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद आठ लोगों में से एक, रूपकमल कलिता के आज सीआईडी के सामने पेश होने की संभावना है, जबकि सात अन्य लोगों ने अभी तक जांच दल द्वारा जारी समन का जवाब नहीं दिया है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को दी।

गुवाहाटी में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कलिता, जो 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय जुबीन गर्ग की डूबने से हुई मौत के समय नौका पर मौजूद थे, उन्होंने सहयोग की पुष्टि की है और उनके आज गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बाकी सात लोगों ने अभी तक चल रही जांच में सहयोग करने की कोई इच्छा नहीं जताई है। सरमा ने कहा, हम उन पर दबाव बनाए रखेंगे। वे जितनी जल्दी आएंगे, हम उतनी ही जल्दी जांच पूरी कर पाएंगे। हम उन्हें हमारे साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि कलिता के सहयोग से अन्य लोग भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि अगर एक आएगा, तो बाकी भी आएंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या असम पुलिस सिंगापुर जाएगी? इस पर मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट किया कि इसकी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह मामला पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के अंतर्गत आता है।

उन्होंने बताया, हमारा अनुरोध सिंगापुर को पहले ही भेज दिया गया है। सिंगापुर पुलिस जो भी सबूत इकट्ठा करेगी, वह हमारे साथ साझा किया जाएगा। कोई भी विदेशी देश किसी दूसरे देश की पुलिस को अपनी धरती पर जांच करने की अनुमति नहीं देता है।

उल्लेखनीय है कि सीआईडी का विशेष जांच दल (एसआईटी) ज़ुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच जारी रखे हुए है।——–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top