
– 1,21,182 सरकारी नौकरियां प्रदान, और नियुक्तियों की तैयारी जारी
– अब तक 1.21 लाख सरकारी नियुक्तियां पूरी, अक्टूबर में 40-50 हजार और: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता सहित अन्य पदों के लिए 342 नियुक्ति पत्र शुक्रवार को वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने जीएमसीएच आडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान ये नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के कार्यकाल में असम सरकार ने अब तक 1,21,182 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने इस अवसर पर कहा, इन नियुक्तियों से हमारे तकनीकी संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता निश्चित रूप से बेहतर होगी। यह हमारी सरकार द्वारा दी गई सरकारी नौकरी प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अक्टूबर में 40-50 हजार और नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही हमारी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में कुल सरकारी नियुक्तियों की संख्या लगभग 1.75 लाख तक पहुंच जाएगी।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
