
गुवाहाटी (असम), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त चार जिंदगियां बचा सकता है और आपातकालीन परिस्थितियों में यह जीवन और मृत्यु के बीच की एकमात्र कड़ी बन जाता है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया, हम केवल रक्तदान ही न करें, बल्कि इसके महत्व के बारे में समाज को जागरूक भी करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़कर जीवन बचाने में योगदान दे सकें।
ज्ञात हो कि रक्तदान को लेकर जागरुकता के अभाव में लोग डरते हैं, ऐसे में लोगों के डर को जागरुक बनाकर समाप्त किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
