Assam

मुख्यमंत्री सरमा ने किया ऐलान: जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन

राजधानी के लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को जुबीन गर्ग की मृत्यु की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की। आयोग का नेतृत्व गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सौमित्र सैकिया करेंगे।

आयोग के माध्यम से पूरी जांच की जाएगी और जुबीन गर्ग की मौत के सभी पहलुओं को न्यायिक तरीके से उजागर किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) जुबीन गर्ग के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयोग को सौंपेगा। इसके बाद जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया को भी रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।

न्यायिक आयोग इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top