शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सन् 1965 के युद्ध में अद्भुत साहस और पराक्रम का परिचय देकर दुश्मन के टैंकों को ध्वस्त करने वाले भारतीय सेना के वीर योद्धा एवं परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद का शौर्य और बलिदान देश के लिए अद्वितीय उदाहरण है। उनका पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को सदैव हिम्मत, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
