
रायपुर 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार काे रायपुर में खेल विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय सुबह 11:20 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे तक कार्यालयीन कार्यों का निपटारा करेंगे।
इसके बाद शाम 7:30 बजे, सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास (सीएम हाउस) में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के खेल विकास, खिलाड़ियों की सुविधाएं, आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारियों और खेल आधारभूत ढांचे को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
