
रायपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा धार्मिक आस्था, जनसंपर्क, विकास योजनाओं और औद्योगिक संवाद से भरपूर रहेगा। मुख्यमंत्री सुबह 9:35 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे और हेलीकॉप्टर से कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री कवर्धा के सर्किट हाउस में कुछ समय आरक्षित रहेंगे। वहां से वे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी जाएंगे, जहां दोपहर 12:30 बजे से विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसोर्ट पहुंचकर चौथा संस्करण ग्रीन स्टील और माइनिंग शिखर सम्मेलन-2025 में भाग लेंगे।
इस शिखर सम्मेलन में हरित इस्पात और खनन क्षेत्र के भविष्य पर गहन विमर्श होगा।
इसके उपरांत वे मंत्रालय, महानदी भवन में “क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत तथा छत्तीसगढ़ शासन” के मध्य होने वाले महत्वपूर्ण समझाैते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:25 बजे वापस रायपुर स्थित अपने निवास लौटेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
