
रायपुर ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को दिनभर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर से प्रस्थान कर दूरदर्शन केन्द्र रायपुर पहुंचेंगे। वहां कुछ समय बिताने के बाद पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से खैरागढ़ जिले के पिपरिया मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां नवीन भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण करेंगे और जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे।
शाम को रायपुर वापस लौटकर शहीद स्मारक भवन में आयोजित “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जो मरीन ड्राइव तेलीबांधा तक होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
