Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट में बलिदान जवान को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय

-शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प और इस दिशा में हर हाल में होंगे सफल

रायपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान दिनेश नाग के बलिदान होने तथा तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।

मुख्यमंत्री साय ने बलिदान जवान को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दे। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीआरजी के जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top