Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास के शुभारंभ अवसर पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय फाइल फाेटाे

रायपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के आज शुक्रवार से शुभारंभ के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण मास शिवभक्तों के लिए अत्यंत महत्व का समय होता है। इस मास में श्रद्धालु विशेष रूप से सोमवार का व्रत रखते हैं और गहन भक्ति भाव से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं। सावन के दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु कांवर यात्रा पर निकलते हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कामना की कि भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे तथा यह पावन मास प्रदेशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और शांति का संचार करे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top