
-मुख्यमंत्री साय विदेशी निवेश आकर्षित करने विदेश प्रवास पर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मंत्रिपरिषद का विस्तार किया है। इसमें पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता का लाभ सीधे प्रदेश की जनता को मिलेगा। साथ ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हुआ है। साव ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य आम लोगों के जीवन में खुशहाली और परिवर्तन लाने के लिए कार्य करेंगे। प्राथमिकता से सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस मुद्दाविहीन, निराधार आरोपों से जनता को गुमराह करने की कोशिश
उप मुख्यमंत्री साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि,घोटालेबाज कांग्रेसियों को हर जगह घोटाला ही दिखता है। उन्हें इटालियन चश्मा उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और बौखलाहट में आकर निराधार एवं बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
विदेशी निवेश आकर्षित करने मुख्यमंत्री विदेश प्रवास पर
साव ने कहा कि प्रदेश में निवेश और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की स्थापना से युवाओं को व्यापक रोजगार अवसर मिलेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी लगातार प्रयासरत हैं। विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री का विदेश प्रवास भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलों में मिलेगा बेहतर मंच
खेल मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों से खेल सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध आयोजन होंगे। खेल अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी प्रतिभा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आए।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
