Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय कैबिनेट की बैठक आज

मुख्यमंत्री साय कैबिनेट बैठक फाइल फाेटाे

-नए मुख्य सचिव के स्वागत के साथ निवृतमान मुख्य सचिव को दी जाएगी विदाई

रायपुर 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंगलवार काे मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में निवर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी, वहीं, नवनियुक्त मुख्य सचिव विकास शील का स्वागत किया जाएगा। बैठक में राज्योत्सव के साथ कई विषयों पर भी चर्चा संभव है ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी विकास शील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं । वे आज मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य के 13वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे और मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह लेंगे। विकास शील का रिटायरमेंट जून 2029 में है। पांच वरिष्ठ आईएएस अफसरों को सुपरसीड कर विकासशील को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top