
– सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन के निर्देश
गुवाहाटी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज लोक सेवा भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्रियों, विधायकों और सभी जिलों (बीटीआर क्षेत्र को छोड़कर) के उपायुक्तों के साथ ‘सेवा सप्ताह’ की तैयारियों की समीक्षा की। यह सप्ताह 17 से 23 सितंबर तक असम भर में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य सामुदायिक सेवा और जन-केंद्रित सुशासन को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को ‘सेवा-ही-समर्पण’ नामक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके तहत 75 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। 18 सितंबर से 11 विधानसभा क्षेत्रों में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित होंगे, जिनमें बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
19 सितंबर को पर्यावरण और वन विभाग शिक्षा विभाग के सहयोग से राज्यभर के स्कूलों में 15 लाख से अधिक पौधे लगाएगा। 21 सितंबर को 1,000 युवा लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। 22 सितंबर को 7,500 निक्षय मित्र टीबी रोगियों को पौष्टिक खाद्य टोकरी वितरित करेंगे।
23 सितंबर को राजस्व विभाग 24,688 संस्थानों को भूमि आवंटन प्रमाणपत्र, विशेष आवधिक पट्टा और अन्य दस्तावेज सौंपेगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को ‘अरुणोदय 3.0’ के शुभारंभ की भी समीक्षा की, जिसके अंतर्गत लगभग 38 लाख महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों और उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक कार्यक्रम को समयबद्ध और सफलतापूर्वक संपन्न किया जाए। उन्होंने मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
बैठक में मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, केशब महंत, जयंत मल्ल बरुवा, जोगेन मोहन, प्रशांत फूकन और विधायक बोलिन चेतिया उपस्थित रहे। वहीं, मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. केके द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
