Gujarat

मुख्यमंत्री ने ‘गुजरात दीपोत्सवी अंक’ विक्रम संवत-2081 का किया विमोचन

गुजरात दीपोत्सवी अंक विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री
गुजरात दीपोत्सवी अंक पढ़ते हुए मुख्यमंत्री

गांधीनगर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को गांधीनगर में ‘गुजरात दीपोत्सवी अंक’ विक्रम संवत 2081 का विमोचन किया।

राज्य के सूचना विभाग की ओर से प्रति वर्ष प्रकाशित किए जाने वाले दीपोत्सवी अंक की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी ‘गुजरात दीपोत्सवी अंक’ के माध्यम से गुजरात के साहित्य, कला, इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और संस्कार विरासत को प्रस्तुत किया गया है।

इस वर्ष दीपोत्सवी-2081 में गुजरात के मूर्धन्य साहित्यकारों की रचनात्मक कलम के माध्यम से ऐसे चिंतनात्मक विचारों, काव्यों, लघु उपन्यासों, व्यंग्य रचनाओं और नाटिकाओं युक्त भव्य और विविध साहित्य परोसा गया है, जिसकी खूशबू से पाठक मित्रों का मन प्रफुल्लित हो जाएगा।

इतना ही नहीं, गुजरात के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकारों की सृजनशील कलम द्वारा लिखी गई साहित्यिक कृतियां दीपोत्सवी अंक में प्रकाशित की गई हैं। यह शानदार अंक 27 शोध लेखों, 31 लघु उपन्यासों, 17 व्यंग्य रचनाओं, 11 नाटिकाओं और 97 काव्य रचनाओं से संपन्न है। इसके साथ ही, प्रकृति, लोकजीवन और मानवीय संवेदनाओं को अभिव्यक्त करती करीब 51 रंगीन तस्वीरें और मनमोहक चित्र इस अंक को और भी नयनरम्य बनाते हैं।

दीपोत्सवी अंक के विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव और सूचना एवं प्रसारण विभाग की सचिव अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक के.एल. बचाणी, अपर सूचना निदेशक अरविंदभाई पटेल सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top