श्रीनगर 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडाल त्रासदी के मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत और जारी की।
दिसंबर 2024 में राजौरी जिले के बडाल गाँव में एक दुखद घटना घटी जिसमें 13 बच्चों सहित 17 लोगों की जान चली गई। इस त्रासदी ने पूरे क्षेत्र में व्यापक सदमे और शोक का माहौल पैदा कर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को कुछ राहत प्रदान करने हेतु वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बडाल के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
