
नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पधारे स्वच्छता ग्रहियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छाता ग्रहियों को राखी बांधी और उनके साथ मिलकर ‘स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली’ के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान में स्वच्छता ग्रहियों की सक्रियता सचमुच प्रशंसनीय है। ये न सिर्फ हमारी स्वच्छता मुहिम के सहभागी हैं, बल्कि उसकी असली ताकत, उसकी रीढ़ हैं। इनकी (स्वच्छता ग्रहियो) मेहनत दिल्ली को नया रूप देने का निस्वार्थ प्रयास है। इनके समर्पण और अथक प्रयासों को दिल से सलाम।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री ने ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान की 1 अगस्त से की है। यह स्वच्छता अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। अगस्त के पूरे महीने चलने वाले इस अभियान में दिल्ली नगर निगम, दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली सरकार के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में सभी दिल्लीवासियों से भी भागीदारी करने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
