Uttrakhand

दिवंगत घनश्याम खेवड़िया को श्रद्धांजलि देने कन्हैया के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

ब्रह्मलीन घनश्याम खेवड़िया को श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री

हरिद्वार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को प्रदेश नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कन्हैया ख़ेवड़िया के वेदा ग्रीन स्थित निवास पर पहुंचे और उनके पिता घनश्याम ख़ेवड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा नेता कन्हैया ख़ेवड़िया के आवास पर दिवंगत घनश्याम ख़ेवड़िया के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान रुड़की नगर निगम की मेयर अनीता देवी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एडीएम फ़िंचाराम चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री आशु चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top