

भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भोपाल प्रवास के दौरान मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजनय भेंट की। मुख्यमंभी ने केन्द्रीय मंत्री प्रधान का मुख्यमंत्री निवास आगमन पर पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से उनका आत्मीय स्वागत किया।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रधान मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए मंगलवार को भोपाल पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक भाजपा संगठन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रधान मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
