Gujarat

मुख्यमंत्री ने प्रखर राष्ट्रवादी स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि
स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि

गांधीनगर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रखर राष्ट्रवादी स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर विधानसभा पोडियम पर लगे तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने भी स्वर्गीय मुखर्जी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि आज 6 जुलाई भारत के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत में एक नई विचारधारा को जन्म दिया था। उनके पिता आशुतोष मुखर्जी, जो कठोर अनुशासन, हिंदुत्व और श्रेष्ठ संस्कारों के आग्रही थे, इसी कारण श्यामाप्रसाद में बालपन से ही भारतीयता के उच्च उच्च संस्कार थे। मंत्री ऋषिकेष ने कहा कि डाॅ श्यामा कश्मीर मुद्दे को लेकर बहुत सक्रिय और चिंतित रहते थे। वे देश में एक विधान -एक लक्ष्य-एक प्रधान सिद्धांत के शिल्पकार भी थे। वे जीवनभर अखंड भारत के समर्थक और कश्मीर के लिए संघर्षरत रहे। उनका जीवन दर्शन आज भी हमें राष्ट्रहित प्रथम के भाव के साथ जीवन जीने मार्गदर्शन प्रदान करता है।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा, गांधीनगर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. आशीष दवे, गांधीनगर महानगर पालिका की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमेन गौरांग व्यास, गुजरात विधानसभा के प्रभारी सचिव सीबी पंड्या के अलावा विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top