
गुवाहाटी, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार काे विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन की जयंती पर उन्हें नमन् किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. रमन के अद्वितीय आविष्कार और वैज्ञानिक प्रतिभा ने भारत की जिज्ञासा और ज्ञान की भावना को आलोकित किया तथा प्रकाश के प्रति मानवता की समझ को नया दृष्टिकोण दिया।
उन्होंने कहा कि डॉ. रमन की प्रेरणादायक विरासत आने वाली पीढ़ियों को खोज, नवाचार और ज्ञान की अनवरत यात्रा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
——————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश